Karnataka: 9 अप्रैल को भाजपा कर सकती है प्रत्याशियों का फैसला, के सुधाकर ने सुरजेवाला पर किया पलटवार

modi nadda
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2023 12:55PM

सुरजेवाला को भाजपा नेता और सरकार में मंत्री के सुधाकर ने जवाब दिया है। के सुधाकर ने कहा कि मैं सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं कि वे हमारी लिस्ट को लेकर इतने परेशान क्यों हैं, क्या उन्हें अपने सदस्यों पर भरोसा नहीं है, वे क्यों हमारी लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं? यह हमारी रणनीति का हिस्सा है, हमें पता है कब घोषणा करनी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल आपने अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने कर्नाटक में अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। इसको लेकर भी कांग्रेस की ओर से राजनीति हो रही है। कांग्रेस लगातार भाजपा से सवाल पूछ रही है। कांग्रेस का तो दावा है कि भाजपा को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है। हालांकि, इस को लेकर भाजपा की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों का ऐलान कर दिया है, लेकिन बीजेपी एक भी सीट का ऐलान नहीं कर पाई। 

इसे भी पढ़ें: इंडिकेट बनाम सिंडिकेट, इंदिरा vs उर्स, कांग्रेस में हुए 2 विभाजन और कर्नाटक से जुड़ा इसका इतिहास बेहद ही है दिलचस्प

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं जेपी नड्डा से पूछना चाहता हूं कि आप डरे हुए क्यों हैं? क्या जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम बोम्मई को लगता है कि सीटों की घोषणा से पार्टी में मुद्दे पैदा होंगे? सुरजेवाला ने यह भी दावा किया था कि कर्नाटक में भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और उसके नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है। सुरजेवाला को भाजपा नेता और सरकार में मंत्री के सुधाकर ने जवाब दिया है। के सुधाकर ने कहा कि मैं सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं कि वे हमारी लिस्ट को लेकर इतने परेशान क्यों हैं, क्या उन्हें अपने सदस्यों पर भरोसा नहीं है, वे क्यों हमारी लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं? यह हमारी रणनीति का हिस्सा है, हमें पता है कब घोषणा करनी है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: सुरजेवाला का भाजपा पर तंज, भगदड़ मचने के डर से नहीं कर रही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

ससे पहले राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हताशा में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस का ग्राफ गिर रहा है और बीजेपी का ग्राफ ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल्दबाजी में टिकट की घोषणा की है। इन सब के बीच खबर यह है कि यह है कि भाजपा इलेक्शन कमेटी की मीटिंग कर्नाटक चुनाव को लेकर 9 अप्रैल को होगी। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक के बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि भाजपा ने हर एक सीट पर दो से तीन नामों का चयन कर लिया है। इनमें से एक नाम की पुष्टि होनी बाकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़