बिहार चुनाव के लिए भाजपा करेगी AAP से गठबंधन ? कन्हैया मामले को एक यूजर ने बताया अघोषित गठबंधन
जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमे चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। जिसके बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहा है। साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए।
नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमे चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। जिसके बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहा है। साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए।
इसे भी पढ़ें: कन्हैया के मामले में अनुराग कश्यप ने केजरीवाल पर कसा तंज, बोले- कितने में बिके ?
कन्हैया कुमार द्वारा किए गए ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। एक यूजर ने तो कन्हैया के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दिए जाने को बिहार चुनाव से जोड़ा और लिखा कि यह भाजपा और आम आदमी पार्टी का आघोषित गठबंधन है।
'आतंकवादी’ अरविंद केजरीवाल अब 'देशभक्त’ बने!
— Gabbar 🐯 | 🐯 گبّر (@Gabbar0099) February 28, 2020
चेहरे पर से नकाब थोडा और खिसका।
दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार सहित जेएनयू के सात छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी।
बिहार चुनाव के लिए भाजपा और आआपा का अघोषित गठबंधन!
जय हनुमान!
इसे भी पढ़ें: राजद्रोह कानून पर केजरीवाल सरकार की समझ गलत: चिदंबरम
वहीं, दूसरे यूजर ने इसे दिल्ली हिंसा से जोड़ते हुए लिखा कि कन्हैया कुमार के चक्कर में अंकित शर्मा को मत भूल जाना। केजरीवाल सरकार ताहिर हुसैन से ध्यान भटकाना चाहती है।
कन्हैया कुमार के चक्कर में अंकित शर्मा को मत भूल जाना ।
— एक राष्ट्रभक्त (@SatishM81957227) February 28, 2020
केजरीवाल सरकार #आतंकी_ताहिर_हुसैन से ध्यान भटकाना चाहती है
ऐसा नहीं होना चाहिये ।। #KanhaiyaKumar
इसे भी पढ़ें: जनता के दबाव में केजरीवाल ने कन्हैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी: जावड़ेकर
जबकि एक यूजर ने तो सीधे तौर पर कन्हैया को गद्दार बताया और लिखा कि अब देशद्रोही और गद्दार बताएंगे कि ट्राइल कैसे करना है।
हां, अब देशद्रोही और गद्दार बताएंगे कि ट्राइल कैसे करना है। 🤓
— Avinash Srivastava (@go4avinash) February 28, 2020
एक अन्य यूजर ने पूछा कि तेरा आतंकवादी अफ़ज़ल से क्या लेना है ? संसद पर हमला करने वाले आतंकी की बरसी जेएनयू में क्यों मनाई जा रही थी ?
अबे घोंचू बस एक सवाल का जवाब दे
— Rameshwar Arya🇮🇳🕉 #VandeMatram (@RameshwarArya) February 28, 2020
तेरा आतंकवादी अफ़ज़ल से क्या लेना है?
संसद पर हमला करने वाले आतंकी की बरसी JNU में क्यों मनायी जा रही थी?
तुम्हें उसी दिन आज़ादी माँगनी क्यों याद आयी?
अफज़ल हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल ज़िन्दा हैं?
इसका मतलब क्या?
सुप्रीम कोर्ट
राष्ट्रपति?
अरविंद केजरीवाल इतना शातिर निकलेगा मैने भी नही सोचा था। कन्हैया कुमार की भीङ देखकर भाजपा का डरना स्वाभाविक है पर इस केजरीवाल का डरना समझ से परे है। जज बिके हुए है कन्हैया कॅ सजा होनी तय है।
— Arunima (@Asli_Arunima) February 28, 2020
कन्हैया कुमार, तुम चिंता न करो देश का युवा तुम्हारे साथ हे
अन्य न्यूज़