मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान, कहा- अतीक हत्याकांड की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की जरूरत

Kamal Nath
ANI
रेनू तिवारी । Apr 16 2023 4:16PM

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की रविवार को मांग की।

भोपाल। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले में कांग्रेस ने अपनी टिप्पणी की हैं। पिछले काफी समय से गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर कई तरह की अफवाहे सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही थी। मीडिया 24 घंटे अतीक की गाड़ी के काफीले का पीछा भी कर रहा था। लोगों को शक था कि कहीं अतीक की गाड़ी पलट न जाए। कथित तौर पर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही थी लेकिन शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए। तीन हमलावरों ने मेडिकल टेस्ट करवाकर लौट रहे तीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर पत्रकार के वेश में आये थे। अब कांग्रेस के कमलनाथ ने इस मामले में टिप्पणी की हैं।

इसे भी पढ़ें: विलय और अधिग्रहण के लिए अच्छे अवसर, पेशकश आई तो विचार करेंगे: इन्फोसिस

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की रविवार को मांग की। पुलिसकर्मी जब अतीक और अशरफ को अनिवार्य जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, तब पत्रकारों के रूप में आये तीन लोगों ने शनिवार रात मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों भाइयों की गाली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh : शराब कारोबारी समेत अन्य पर केबल ऑपरेटर के अपहरण का मामला दर्ज

कमलनाथ ने रविवार को कहा, उत्तर प्रदेश और देश में किस तरह की राजनीति हो रही है? एक दिन कोई मारा जाता है तो दूसरे दिन कोई और। यह समाज को सोचना है कि उत्तर प्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है। उच्चतम न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और जांच का आदेश देना चाहिए।’’ इस बीच, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने नाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अतीक बंधुओं की मौत के बजाय उन लोगों पर दुख व्यक्त करना चाहिए, जिन्हें अतीक अहमद ने मार डाला। सलूजा ने कहा, ‘‘अतीक 100 से अधिक आपराधिक मामलों का आरोपी था। शर्मनाक है कि नाथ एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं, जिसने कई लोगों की हत्याएं की और कई परिवारों को नष्ट कर दिया। नाथ तुष्टीकरण की राजनीति के लिए एक माफिया का पक्ष ले रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़