राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी उमा भारती? कमलनाथ ने दिया न्योता

Uma Bharti
ANI

भारती ने शुक्रवार को दावा किया था कि कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा पर फैसला विलंबित है और इससे राहुल को कोई फायदा नहीं होगा। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उमा भारती जी ने यह फैसला देरी से लिया गया फैसला क्यों कहा।

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। इसके अलावा, उन्होंने इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के 41,000 रुपये की टी-शर्ट पहनने का दावा करने के लिए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘आज भाजपा वाले राहुल की टी-शर्ट देख रहे हैं और आगे भाजपा उनके जूतों पर आ जाएगी, लेकिन राहुल के साथ जो हुजूम चल रहा, वह कोई नहीं देख रहा।’’ 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra। स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोलीं- मैं आपकी सत्ता की भूख से हैरान हूं

भारती ने शुक्रवार को दावा किया था कि कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा पर फैसला विलंबित है और इससे राहुल को कोई फायदा नहीं होगा। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उमा भारती जी ने यह फैसला देरी से लिया गया फैसला क्यों कहा। मैं उन्हें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं।’’ उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी सात सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार फिर बने एनसीपी के अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

भारती द्वारा देश एवं मध्य प्रदेश में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ने के बयान पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘उमा भारती सच कह रही है मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय की गड़बड़ी है। मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। ’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए समाज के अलग-अलग लोग हैं तथा चुनाव तक आप देखते जाइए कितने समाज के कितने लोग चुनौती देने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़