कमलनाथ ने मुझसे दल बदल के लिए संपर्क नहीं किया, भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत का बयान
कांग्रेस में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अटकलों को शुक्रवार को खारिज करते हुये मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दल बदल को लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।
इंदौर। कांग्रेस में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अटकलों को शुक्रवार को खारिज करते हुये मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दल बदल को लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। शेखावत के कांग्रेस में जाने की अटकलों के जोर पकड़ने के बाद इंदौर की शहर भाजपा इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा 72 वर्षीय नेता से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्र की सेवा करने का 'स्थायी जनादेश' नहीं, पहली कैबिनेट बैठक में पीएम कक्कड़ ने कहा
भाजपा नेता ने इसे सामान्य भेंट बताया, लेकिन भाजपा के मीडिया विभाग ने इस मुलाकात की बाकायदा तस्वीर जारी की। तस्वीर के साथ जारी बयान में शेखावत के हवाले से कहा गया है, मेरे साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष (रणदिवे) खड़े हैं। मैंने न तो यह कहा है कि मैं भाजपा छोड़ रहा हूं और न ही कमलनाथ ने मुझसे (दल बदल के लिए) कोई संपर्क किया है।
इसे भी पढ़ें: प्रशासन बताए तिरंगा रैली के दौरान नफरत फैलाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई : महबूबा मुफ्ती
विधायक रह चुके शेखावत भाजपा की मुख्यधारा की राजनीति में लंबे समय से हाशिये पर हैं। उन्हें भाजपा की रीति-नीति पर पिछले दिनों खुलकर सवाल उठाते भी देखा गया है। शेखावत ने पीटीआई- से कहा, मुझे कांग्रेस की ओर से अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अगर आने वाले दिनों में मुझे कोई निमंत्रण मिलेगा, तो मैं इस पर विचार करूंगा और मेरे लिए जो भी बेहतर होगा, वह करूंगा।
अन्य न्यूज़