मेरे सवा साल के वनवास के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश को पहुंचाया बहुत नुकसान: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सवा साल के बनवास के दौरान ऐसी सरकार आ गई थी जिसने सब सत्यानाश कर दिया। उन्होंने कहा कि टाइगर तो है ही, गया थोड़ी न है।
कटनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में 54 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद संजय पाठक समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सवा साल के वनवास के बाद चौथी बार आपकी दुआओं की वजह से मुख्यमंत्री बन गया हूं।
इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल के वनवास के दौरान ऐसी सरकार आ गई थी जिसने सब सत्यानाश कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने माता-बहनों के लिए जितनी योजनाएं शुरू की थी कमलनाथ सरकार ने सारी बंद कर दी।मध्य प्रदेशः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में 54 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। pic.twitter.com/xwEv4yZx1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज से हुई मुलाकात, कृषि मुद्दों पर हुई बात पर बताया सौजन्य भेंट
उन्होंने गरीबों की ताकत बढ़ाने वाली संबल योजना बंद कर दी। मुख्यमंत्री चौहान ने संबल योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोई भी हो उनकी उच्च शिक्षा की फीस मम्मी, पापा नहीं मामा भरवाएगा।
#Katni में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम। https://t.co/VSndPQepis
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 6, 2021
अन्य न्यूज़