AAP छोड़ BJP में आते ही कैलाश गलहोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी के लिए निभाएंगे यह अहम रोल

Kailash Galhot
ANI
अंकित सिंह । Nov 23 2024 9:07AM

आप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 2018 में मेरे आवास पर इनकम टैक्स की तलाशी हुई, लेकिन मैं डरा नहीं। उस वक्त भी दबाव रहा होगा. सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की और जितनी बार मुझे बुलाया गया, मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया।

भाजपा ने कैलाश गहलोत को पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया है। हाल में ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थामा था। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव और दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद कैलाश गहलोत ने तमाम सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। आप छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने अपने पत्र में पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण विस्तार से बताया है। मुख्य मुद्दे वही हैं। जिन मूल्यों के कारण हम आप में शामिल हुए। कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं उन कार्यकर्ताओं में से एक था जो एक विचारधारा से जुड़े थे। मेरे जैसे लाखों लोग हैं। मेरा मानना ​​है कि पार्टी कभी भी किसी एक व्यक्ति से नहीं बनती। यह असंभव है। जब लाखों-करोड़ों लोग एक पार्टी में शामिल हुए और एक आम आदमी के लिए एकजुट हुए, तो वे आम आदमी पार्टी (आप) की विचारधाराओं, मूल्यों और सिद्धांतों से जुड़े लेकिन इसे कमजोर होते देखा जा सकता है। प्रदूषण रातोरात नहीं होता है, यह समय के साथ होता है। जब मुझे ऐसा लगा तो मैंने छोड़ दिया। 

आप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 2018 में मेरे आवास पर इनकम टैक्स की तलाशी हुई, लेकिन मैं डरा नहीं। उस वक्त भी दबाव रहा होगा. सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की और जितनी बार मुझे बुलाया गया, मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। तो उस वक्त भी डर रहा होगा। मेरी ईडी-सीबीआई पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, मेरा मानना ​​है कि हर बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताना या हर छोटी-छोटी बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी नहीं है। जब उन्होंने मुझे समन भेजा तो मैं ईडी के सामने पेश हुआ। 

इसे भी पढ़ें: Waqf: कर्नाटक सरकार के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, शोभा करंदलाजे बोलीं- हमारी जमीन हड़पने की साजिश

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने उनके सवालों का जवाब दिया और हरसंभव सहयोग किया। तो उस वक्त भी डर रहा होगा। फिलहाल कोई समन लंबित नहीं है। फिलहाल कोई जांच लंबित नहीं है। तो फिर ये डर कैसा है। कल भी मैंने कहा था कि मैंने कभी डर या दबाव में काम नहीं किया और मुझ पर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ जब चीजें आपके सामने आ जाती हैं। मैंने कल कहा था कि यह निर्णय लेना (आप छोड़ने का) आसान नहीं था क्योंकि हम शुरू से ही इस पार्टी से जुड़े हुए हैं। हमने बहुत संघर्ष किया, 2015 से ही। इसलिए, समय के साथ जब आप आश्वस्त होंगे। ऐसा नहीं है कि आप किसी मॉल में गए और जैकेट खरीद ली। ये बेहद गंभीर और भावनात्मक है। मुझे दुख हुआ, वो दर्द सिर्फ एक दिन का नहीं है। यह लम्बी बात है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़