सड़क पर उतरे महाराज, ग्वालियर में ज्योतिरादित्य ने लगाई झाड़ू, सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

Jyotiraditya Scindia
प्रतिरूप फोटो

भाजपा नेता भूपेश राठौड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की सफाई करते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने आज ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नागरिकों को शहर स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया।

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और जो कुछ भी शनिवार को हुआ ऐसा ग्वालियर के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, आज से पहले ग्वालियर राजघराने का कोई भी सदस्य सड़क पर झाड़ू लेकर नहीं उतरा था। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यि सिंधिया ने शनिवार तड़के वार्ड नंबर-58 की गलियों में पहुंचे और वहां की सफाई की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: जनता ने दिखाया 'डबल इंजन सरकार' पर भरोसा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया 

भाजपा नेता भूपेश राठौड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की सफाई करते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने आज ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नागरिकों को शहर स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया। साथ ही नगर में साफ सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले हमारे सफाई कर्मचारी साथियों को भी सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: अविस्मरणीय है माधवराव सिंधिया के राजनीतिक किस्से, दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते-बनते चूक गए थे

आपको बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर में कई बदलाव किए हैं। इसके साथ ही वो ग्वालियर शहर को नंबर-1 बनाने की कवायद में भी जुटे हुए हैं। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का जिम्मा संभाला था। ज्योतिरादित्य सिंधिया उन 4 केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें यूक्रेन से सटे देशों में भेजा गया था ताकि वहां के नेतृत्व के साथ संवाद करके भारतीयों की सुरक्षित वापसी करा सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़