धरने पर बैठे जिम्स के कर्मचारी, खराब पीपीई किट देने का लगाया आरोप
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहेस्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं सुनीं, तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा।
नोएडा। कोविड-19 के उपचार के लिए चयनित ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार सुबह 100 से अधिक नर्स व अन्यस्वास्थ्यकर्मी घटिया पीपीई किट दिये जाने के विरोध में बाहर धरने पर बैए गए। धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि जिम्स प्रबंधन कर्मचारियों को घटिया किट देकर काम करवा रहा है जिससे अबतक छह स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहेस्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं सुनीं, तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा। कर्मचारियों ने उन्हें लिखित शिकायत दी है।
इसे भी पढ़ें: मेधा पाटकर की सरकार से मांग, कहा- जल्द करें मजदूरों की समस्याओं का समाधान
डॉ.गुप्ता ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों से बात की गई है। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है और उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया जिस डॉक्टर के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, उसके खिलाफ जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी बातचीत के बाद काम पर लौट गए हैं।
इसे भी देखें : Doctors पर हमला करने पर नहीं मिलेगी Bail, 7 साल तक केलिए जाएंगे Jail
अन्य न्यूज़