Jharkhand Assembly Elections: सुबह नौ बजे तक 43 विधानसभा सीट पर 13 प्रतिशत से अधिक मतदान

Jharkhand
ANI
रेनू तिवारी । Nov 13 2024 10:55AM

झारखंड में विधानसभा की 43 सीट के लिए हो रहे चुनाव में बुधवार को सुबह नौ बजे तक करीब 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

झारखंड में विधानसभा की 43 सीट के लिए हो रहे चुनाव में बुधवार को सुबह नौ बजे तक करीब 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 950 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतारों में लग गए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सिमडेगा सीट पर सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ और रांची में 12.06 प्रतिशत तथा सरायकेला-खरसावां में 14.62 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक मताधिकार का प्रयोग किया। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गंगवार ने कहा, ‘‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे यथाशीघ्र अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान फिर जलपान।’’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया और समर्थन मांगा। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो कृपया हमारा समर्थन करें। मैं वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में 10 साल का काम करूंगा ताकि कोई भी हमारी प्रगति की गति को रोक न सके।’’

विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन ‘मैय्या सम्मान योजना’ सहित अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घुसपैठ और मौजूदा सरकार में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्य में कई रैलियां कीं, वहींकांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बल पर लोगों से उनके उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़