Jharkhand: चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने के दिए संकेत, कहा- राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा, रास्ते में कोई दोस्त मिला तो...
चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था।
भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने आज बड़े संकेत दिए हैं। चंपई सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने जो नया अध्याय शुरू किया है, उसमें नए संगठन को मजबूत करूंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिला तो उस दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए जनता और राज्य की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में सब कुछ साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Bharat bandh : भारत बंद आज, राजस्थान, बिहार, झारखंड में दिख रहा असर
इससे पहले चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था। भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है? झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कहा कि चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर उनके साथ अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। मरांडी ने कहा कि चंपई एक मंझे हुए नेता हैं और वह अपनी आगे की राह के बारे में निर्णय खुद लेंगे।
इसे भी पढ़ें: Champai Soren ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का किया खंडन, कहा- नहीं समझ पा रहा हूं...
चंपई ने पोस्ट में बताया कि तीन जुलाई को पार्टी विधायकों की बैठक में उनसे इस्तीफा देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वह इस निर्देश से आहत थे, क्योंकि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी। पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, उन्होंने बैठक में घोषणा की कि ‘‘आज से मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा कि उनके पास तीन विकल्प हैं, पहला-राजनीति से संन्यास ले लें, दूसरा-एक नयी पार्टी बनाएं और तीसरा-कोई सहयोगी मिले तो उसका दामन थाम लें। चंपई ने कहा, ‘‘उस दिन से लेकर अब तक और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक, इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं।’’
#WATCH | Former Jharkhand CM & JMM leader Champai Soren says, "I will not retire from politics. In the new chapter that I have started, I'll strengthen the new organisation and if I find a good friend in the way, I'll move ahead with that friendship to serve the people and… pic.twitter.com/Q8VwIK694o
— ANI (@ANI) August 21, 2024
अन्य न्यूज़