झारखंड मंत्रिमंडल ने सहायक शिक्षकों के 50 हजार पद सृजित करने को मंजूरी दी

jharkhand cabinet
ANI

मंत्रिमंडल ने डिग्री कॉलेजों में 87 अध्यापक पद तथा नवनिर्मित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के 1,990 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।

रांची। झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक शिक्षकों के करीब 50,000 पद सृजित करने की बुधवार को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने डिग्री कॉलेजों में 87 अध्यापक पद तथा नवनिर्मित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के 1,990 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: मात्र 30 हजार के लिए आतंकवादी बना शख्स, पाकिस्तानी सेना उठा रही है लोगों की मजबूरियों का जमकर फायदा

कैबिनेट सचिव वंदना डी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़