Jharkhand: घुसपैठ को लेकर राहुल की चुप्पी पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- वोट बैंक की राजनीति छोड़ें, देश के लिए सोचें

gaurav vallabh
ANI
अंकित सिंह । Nov 9 2024 12:13PM

भाजपा नेता हेमंत सोरेन पर वार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि झारखंड की जनता का कितना पैसा सीएम और उनके लोगों ने दबा रखा है। एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।

झारखंड चुनाव में भाजपा लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा उठा रही है। इन सबके बीच भाजपा ने इस मामले में राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चुप क्यों रहते हैं जब वे आदिवासी समुदाय की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं? कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है। राहुल गांधी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि आज आप और हेमंत सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता, उन्हें बचाने वाले लोग नजर आ रहे हैं। वोट बैंक की राजनीति छोड़ें और देश के लिए सोचें। 

इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले Jharkhand में एक्टिव हुआ आयकर विभाग, CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी

भाजपा नेता हेमंत सोरेन पर वार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि झारखंड की जनता का कितना पैसा सीएम और उनके लोगों ने दबा रखा है। एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा। जांच एजेंसियां ​​अपने नियमों के तहत अपनी कार्रवाई करती हैं. लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड में कोयला से लेकर बालू तक, लौह अयस्क से लेकर बिजली बोर्ड तक, जल जीवन से लेकर महिला सम्मान तक, रक्षा भूमि से लेकर आदिवासी समाज की जमीन तक, सिर्फ एक ही काम हुआ है- घोटाला। झारखंड में भ्रष्टाचार की होड़ चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: राहुल गांधी को मोहन यादव ने बताया फुस्सी बम, बोले- उनमें दम नहीं, सोरेन सरकार पर भी लगाया बड़ा आरोप

इससे पहले असम के सीएम और झारखंड के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी और यूसीसी लागू नहीं होगा तो घुसपैठिए पूरे झारखंड पर कब्जा कर लेंगे। अपने बयान में हिमंता ने कहा कि हमें झारखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी और ऐसे सर्वे करने होंगे। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम यूसीसी लाएंगे लेकिन आदिवासियों को इससे दूर रखेंगे। अगर एनआरसी और यूसीसी लागू नहीं होगा तो घुसपैठिए पूरे झारखंड पर कब्जा कर लेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हेमंत सोरेन चाहते हैं कि घुसपैठिए आएं क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़