मेरठ में हॉलमार्क के विरोध में ज्वेलरी शॉप्स बंद, जगह-जगह विरोध में लगे पोस्‍टर

मेरठ में हॉलमार्क के विरोध में ज्वेलरी शॉप्स बंद
Rajeev Sharma । Aug 23 2021 5:53PM

सोमवार को उत्‍तर प्रदेश सर्राफा व्‍यापारी एसोसिएशन के आवहन पर शहर में आभूषणों की दुकानें बंद रही। हालाकि सोमवार को साप्‍ताहिक बंदी भी थी ,पर शहर के अलग अलग बाजारों में दुकानें बंद रहने की सूचना रही, शहर सर्राफा बाजार में दुकानों पर पोस्‍टर चस्‍पा किए गए थे जिसमें उल्‍लेख था।

मेरठ। स्‍वर्ण आभूषणों पर हालमार्क यूनिक आइंडेटिफ‍िकेशन के अंकन का सर्राफा व्‍यापारी विरोध कर रहे हैं। जहां तक ग्राहकों की बात है हालमार्क को इसलिए लागू किया गया है कि उन्‍हें उनके द्वारा दी गई कीमत का उचित शुद्धता का आभूषण मिल सके। सोमवार को उत्‍तर प्रदेश सर्राफा व्‍यापारी एसोसिएशन के आवहन पर शहर में आभूषणों की दुकानें बंद रही।  हालाकि सोमवार को साप्‍ताहिक बंदी भी थी ,पर शहर के अलग अलग बाजारों में दुकानें बंद रहने की सूचना रही, शहर सर्राफा बाजार में दुकानों पर पोस्‍टर चस्‍पा किए गए थे जिसमें उल्‍लेख था। 

   हालमार्क कानून लागू करने का व्‍यापारी समर्थन करते है। पर एचयूआइडी स्‍वीकार नहीं है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंञी विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि दो ग्राम से अधिक के आभूषणों पर एचयूआइडी करना अनिवार्य है। मेरठ में थोक में गहने बनते हैं ऐसे में अगर कोई व्‍यापारी तीन ग्राम की 40 की अंगूठी बनवाता है तो हर एक नग पर एचयूआइडी डलवानी होगी।एचयूआइडी के अंकन की जो प्रक्र‍िया है उसमें काफी समय लगता है। कम वजन के ऐसे गहनों के बिलों पर भी एचयूआइडी लिखना होगा। ऐसा व्‍यापारी के लिए संभव नहीं है। अध्‍यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा किहम व्‍यापारी हैं कोई एकाउंटेंट नहीं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़