केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने दी श्रद्धांजलि
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 8 2020 9:50PM
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रामविलास पासवान जी समाज के सभी तबकों में बेहद लोकप्रिय रहे और आज कहीं ना कहीं उनकी मौत ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
पटना। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रामविलास पासवान जी के असामयिक निधन से एक युग का अंत हुआ है। उन्होंने अपने 45 वर्षों के संसदीय जीवन में अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन किया और हर जगह अपनी कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक कौशल से उन्होंने भारतीय राजनीति पर अपने एक अमिट छाप छोड़ी है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रसाद ने कहा कि रामविलास पासवान जी समाज के सभी तबकों में बेहद लोकप्रिय रहे और आज कहीं ना कहीं उनकी मौत ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़