बयान बहादुरों पर जदयू की बड़ी कार्रवाई, PK और पवन वर्मा को दिखाया गया बाहर का रास्ता
संयमित भाषा के लिए पहचान रखने वाले नीतीश कुमार द्वारा बीते दिनों पवन वर्मा और प्रशांत किशोर पर जिस तरह गुस्सा निकाला था। उसके बाद से ही ये संकेत लगने लगे थे कि आने वाले दिनों में दोनों पर कुछ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। संयमित भाषा के लिए पहचान रखने वाले नीतीश कुमार द्वारा बीते दिनों पवन वर्मा और प्रशांत किशोर पर जिस तरह गुस्सा निकाला था। उसके बाद से ही ये संकेत लगने लगे थे कि आने वाले दिनों में दोनों पर कुछ बड़ी कार्रवाई हो सकती है या दोनों खुद ही पार्टी छोड़ सकते हैं।
JD(U) leaders Prashant Kishor and Pavan Varma have been expelled from the party for indulging in 'anti party activities'. pic.twitter.com/9U37LkrjZC
— ANI (@ANI) January 29, 2020
पार्टी के प्रवक्ता जिस भाषा में बोलते हैं नीतीश भी उसी अंदाज़ में बीते दिनों नजर आए थे और दो टूक कह दिया था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं। आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।
अन्य न्यूज़