राज्यसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, बोले- एकजुटता के साथ हम बढ़ेंगे आगे

Jayant nomination
ANI
अंकित सिंह । May 30 2022 12:39PM

जयंत चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं।

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। लखनऊ में उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा के लिए आखिरी वक्त में हटा नाम, अब आजमगढ़ में अखिलेश के छोड़े मैदान को संभालेंगी डिंपल यादव!

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी विकास के मुद्दे हैं,राज्यसभा में सक्रियता सेहम उन्हें उठाएं। कहीं भी अत्याचार होता है तो वह मुद्दा उठाया जाएगा। रालोद समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल है और उसने पिछला विधानसभा चुनाव, सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारे संस्कारों में क्या अंतर है, इसे सदन ने देखा': पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर मौर्य ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा और उसके सहयोगी दलों और रालोद तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के कुल 125 विधायक हैं और वे राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों को आसानी से जिता सकते हैं। इससे पहले आखिरी वक्त में समाजवादी पार्टी (सपा) और रालोद ने जयंत चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था। सपा ने कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अली को बुधवार को ही अपना राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़