Jagdeep Dhankhar की नकल पर नाराज हुआ जाट समाज, ट्वीट कर कहा- लोकसभा चुनावों में इसका जवाब ज़रूर मिलेगा
जाट एसोसिएशन ने इसे लेकर एक एक्स पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति और जाट समुदाय की शान जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जाट समाज इस उपहास का हिसाब जरूर लेगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने को लेकर राजनीति तेज है। दरअसल, एक तृणमूल सांसद ने आज संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया और राहुल गांधी जैसे कुछ सदस्यों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। इसी को लेकर जाट समाज अब नाराज हो गया है। जाट एसोसिएशन ने इसे लेकर एक एक्स पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति और जाट समुदाय की शान जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जाट समाज इस उपहास का हिसाब जरूर लेगा।
इसे भी पढ़ें: TMC सांसद द्वारा अपनी नकल पर भड़के जगदीप धनखड़, बोले- उन्हें सद्बुद्धि आए, BJP ने कहा- देश याद रखेगा
एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि कोंग्रेसी तत्वों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति और जाट समाज के गौरव जगदीप दनख़ड साहब की खिल्ली उड़ाईं गई है। इस खिल्ली का हिसाब जाट समाज आने वाले लोकसभा चुनावों में ज़रूर लेगा। धन्यवाद। सूचना जाट हित में जारी। 49 सांसदों के निलंबन के दिन हास्य राहत के रूप में जो शुरू हुआ वह एक बड़े विवाद में बदल गया क्योंकि राज्यसभा अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस पैरोडी की निंदा करते हुए इसे "शर्मनाक और अस्वीकार्य" बताया।
अब तक संसद से निलंबित 141 विपक्षी सांसदों में से एक, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी को एक वीडियो में नए संसद भवन के "मकर द्वार" के बाहर सीढ़ियों पर उपराष्ट्रपति की नकल करते हुए एनिमेटेड रूप से बोलते और इशारे करते देखा गया था। अचानक हुए इस नाटक में सांसद हंसने लगे और राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते दिखे। कल्याण बनर्जी को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरी रीढ़ बहुत सीधी है, मैं बहुत लंबा हूं" जबकि वे विरोध कर रहे सांसदों द्वारा नकली संसद के दौरान राज्यसभा में कार्यवाही के अपने संस्करण का चित्रण कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Suspended TMC MP Kalyan Banerjee जब Jagdeep Dhankhar का मजाक उड़ा रहे थे तब Rahul Gandhi उनका वीडियो बना रहे थे और अन्य विपक्षी सांसद ठहाके लगा रहे थे
जगदीप धनखड़ ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक लोकसभा सदस्य द्वारा उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की कथित तौर पर नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है...एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कल्पना करिए, आपकी पार्टी का एक बड़ा नेता... वरिष्ठ नेता... एक दूसरी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है। राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री (नकल) कर रहा है, लोकसभा अध्यक्ष की मिमिक्री कर रहा है। कितनी गलत बात है... कितनी शर्मिंदगी भरी बात है। यह अस्वीकार्य है।’’
"Vice President and the pride of the Jat community, Jagdeep Dhankhar has been mocked. The Jat community will definitely take account of this mockery in the coming Lok Sabha elections." tweets The Jat Association https://t.co/g3SZZ9gNX2 pic.twitter.com/a9iIkBF7ub
— ANI (@ANI) December 19, 2023
अन्य न्यूज़