बीजेपी मुख्यालय में मनाया गया जनसंघ का 70वां स्थापना दिवस

Jansangh foundation day
सुयश भट्ट । Oct 21 2021 3:29PM

बीजेपी की यात्रा के प्रतीक के रूप में सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहो और प्रमुख बाजारों में कमल की आकृति की रंगोली बनाकर दीप जलाएं। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भी दीप, कमल और रंगोली बनाकर दीप जलाएं।

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी ने गुरुवार को सभी मंडलों में दीपक से कमल तक थीम पर जनसंघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया। बीजेपी की यात्रा के प्रतीक के रूप में सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहो और प्रमुख बाजारों में कमल की आकृति की रंगोली बनाकर दीप जलाएं। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भी दीप, कमल और रंगोली बनाकर दीप जलाएं।

इसे भी पढ़ें:MP में शुरू हुई पंचायत चुनाव की तैयारियां, कॉलेक्टरों को मिले आदेश 

इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में आज के ही दिन जनसंघ की स्थापना हुई थी। आज 70 वर्ष पूरे हो रहे है। पूरे मध्य प्रदेश में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कमल का चिन्ह बनाकर दीपक प्रज्जवलित कर रहे है।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में हुआ 8% का इजाफा 

उन्होंने आगे कहा कि दीपक जलाकर जनसंघ से कमल यात्रा पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जाएगा। इस संकल्प के साथ सभी लोग आगे बढ़ेगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना चाहते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़