अगले साल तक रामबन में बनेगा जम्मू का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

tulip garden
ANI

अधिकारी शेख फैयाज अहमद ने कहा, ‘‘ट्यूलिप गार्डन 40 कनाल (पांच एकड़) में फैला होगा और हॉलैंड से तीन लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बाड़ेबंदी करने के साथ-साथ यहां एक शीत भंडारण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

जम्मू। जम्मू क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन रामबन जिले के पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र सनासर में अगले साल मार्च तक 6.91 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने जा रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने 6 जून को यह जानकारी दी। जम्मू के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन (भिन्न भिन्न रंग के फूलों की लंबी लंबी क्यारियां) के बनाने के कामकाज की समीक्षा करने के लिए फूल उद्यान, पार्क एवं बागान विभाग के आयुक्त सचिव, शेख फैयाज अहमद ने 6,730 फुट की ऊंचाई पर स्थित सनासर का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: सीमा पार के कुछ तत्व जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे : उपराज्यपाल

अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्यूलिप गार्डन 40 कनाल (पांच एकड़) में फैला होगा और हॉलैंड से तीन लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बाड़ेबंदी करने के साथ-साथ यहां एक शीत भंडारण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इसके बाद एक व्यू पॉइंट (दृश्य स्थल), एक फव्वारा और एक कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के बिगड़ते हालात के कारणों का विश्लेषण, Article 370 हटने के बाद भी क्यों जारी है आतंकवाद?

अहमद ने कहा, ‘‘परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी और पहले चरण के लिए करीब चार करोड़ रुपये की निविदा जारी की जा चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अगले साल मार्च के अंत तक ट्यूलिप शो और ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस ट्यूलिप गार्डन की स्थापना से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़