Jammu-Kashmir: गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में कड़ी सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों पर नजर

Tight security in Kashmir
ANI
अंकित सिंह । Jan 24 2024 4:41PM

सीआरपीएफ जवानों ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की हैं और सभी वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं। गश्ती दल द्वारा पूरे राजमार्ग को मेटल डिटेक्टर से भी स्कैन किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि घाटी में समारोह सुचारू और शांतिपूर्वक सुनिश्चित किए जा सकें। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा जांच कर रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 137वीं बटालियन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। सीआरपीएफ जवानों ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की हैं और सभी वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं। गश्ती दल द्वारा पूरे राजमार्ग को मेटल डिटेक्टर से भी स्कैन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में, घुसपैठ रोकना अब भी चुनौती : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख

वहीं, सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। सैन्य कमांडर ने उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखने, अभियान संबंधी तैयारियों में अहम योगदान देने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए सैनिकों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, खासकर शहर और अन्य जिलों के प्रवेश बिंदुओं पर। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वाहनों की औचक जांच कर रहे हैं और लोगों की तलाशी ले रहे हैं।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू में होगा जिसकी अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे वहींघाटी में सबसे बड़ा समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह के समारोह जिला मुख्यालयों पर भी आयोजित किये जायेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यहां स्टेडियम सहित घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आयोजन स्थलों के आसपास बहु-स्तरीय सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने और शांति भंग करने की इजाजत नहीं देने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अस्तित्व के लिए हांफ रहा शिल्प उद्योग, बचाने की कोशिस में जुटे असलम भट

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गणतंत्र दिवस से पहले घुसपैठ रोधी तंत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने घुसपैठ रोधी तंत्र तथा अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बांदीपोरा जिले के गुरेज क्षेत्र में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़