जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 14 2024 8:30AM
प्रवक्ता ने कहा कि सहायता के तौर पर मंत्री मसूद ने आबिदा के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) सौंपी।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार को बुधवार को सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये सौंपे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
महिला ने इस महीने की शुरुआत में यहां ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था। समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने बांदीपोरा में सुंबल का दौरा कर आबिदा लोन के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
प्रवक्ता ने बताया कि शहर के एक बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद आबिदा लोन की मौत हो गई। आबिदा के तीन छोटे बच्चे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सहायता के तौर पर मंत्री मसूद ने आबिदा के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) सौंपी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़