जम्मू : मुख्यमंत्री ने नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

Omar
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं उठाईं तथा अपने कल्याण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

 जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर नागरिक समाज के लोगों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद शीतकालीन राजधानी में यह उनकी पहली ऐसी बैठक थी।

अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, मंत्री सकीना इटू, जावेद राणा और सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस अधिकारी तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में शामिल हुए। यह बैठक मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा थी।

इसका उद्देश्य व्यवसायिक समुदाय, वकीलों और पर्यटन हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के समक्ष आने वाले मुद्दों का निवारण सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं उठाईं तथा अपने कल्याण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों का समय रहते समाधान कर दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़