Jammu-Kashmir: सोनमर्ग में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से फंसे दो पर्यटकों को बचाया गया

glacier
creative common

अधिकारी ने बताया कि दो पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। बचावकर्मियों का मानना है कि वह ग्लेशियर के नीचे तेज धारा में बह गया होगा।

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर रविवार को ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से फंसे दो पर्यटकों को बचा लिया गया जबकि एक स्थानीय व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गंदरबल जिले के सोनमर्ग में पर्यटकों की भीड़ के कारण थजीवास ग्लेशियर का एक हिस्सा दोपहर को टूट गया था। उन्होंने बताया कि दो पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति टूटे हुए बर्फ के हिस्से के नीचे दब गए थे।

अधिकारी ने बताया कि दो पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। बचावकर्मियों का मानना है कि वह ग्लेशियर के नीचे तेज धारा में बह गया होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़