NC के सत्ता में रहते जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ नहीं हुई छेड़छाड़: उमर
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पहचान पर सभी तरफ से हमला हो रहा है और हालात की गंभीरता का तकाजा है कि उनकी पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार आए जो राज्य के विशेष दर्जे की रक्षा के लिये मजबूत मोर्चा पेश करेगी।
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जब भी उनकी पार्टी राज्य में सत्ता से दूर रही, जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ ‘‘छेड़छाड़’’ की गई।अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी अनुपस्थिति में राज्य का बुनियादी ढांचा अवसरवादी ताकतों की वजह से पूरी तरह समाप्त हो गया। 1953-1974 के बीच राज्य के संविधान में 37 संशोधन किये गए हैं। 1953 से पहले जो संविधान हुआ करता था, उसकी तो यह कमजोर परछाईं है।’’
Despite inclement weather, hundreds of party workers ensured their presence and pledged their support for National Conference at a convention presided by party President Dr Farooq Abdullah at Batamaloo Srinagar today. #OnlyHal pic.twitter.com/SAOUt9Q228
— JKNC (@JKNC_) January 16, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पहचान पर सभी तरफ से हमला हो रहा है और हालात की गंभीरता का तकाजा है कि उनकी पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार आए जो राज्य के विशेष दर्जे की रक्षा के लिये मजबूत मोर्चा पेश करेगी।
अन्य न्यूज़