जालंधर की अदालत ने चन्नी के भतीजे की हिरासत 11 फरवरी तक बढ़ायी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 9 2022 8:10AM
यह मामला पंजाब में कथित गैरकानूनी रेत खनन से जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हनी को तीन फरवरी को यहां गिरफ्तार किया था और वह मंगलवार तक ईडी की हिरासत में था।
जालंधर (पंजाब)| एक स्थानीय अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को धनशोधन के एक मामले में 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।
यह मामला पंजाब में कथित गैरकानूनी रेत खनन से जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हनी को तीन फरवरी को यहां गिरफ्तार किया था और वह मंगलवार तक ईडी की हिरासत में था।
सूत्रों ने बताया कि हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने 11 फरवरी तक उसकी हिरासत जारी रखी है। ईडी ने हनी की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह विभिन्न दस्तावेजों को लेकर उससे पूछताछ करना चाहती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़