EVM विवाद मामले में बोले अरुण जेटली, यह पूरी तरह से है बकवास
भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया है कि 2014 के आम चुनाव में ईवीएम के जरिए चुनावी धांधली की गई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी इसी दावे के मद्देनजर आई है।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोपों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की मूर्खता संक्रामक होती जा रही है। दरअसल, एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया है कि 2014 के आम चुनाव में ईवीएम के जरिए चुनावी धांधली की गई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी इसी दावे के मद्देनजर आई है।
इसे भी पढ़ें : EVM मामले में साइबर विशेषज्ञ का दावा, 2014 के आम चुनाव में हुई थी धांधली
जेटली ने ट्वीट किया कि क्या चुनाव आयोग और ईवीएम के निर्माण, प्रोगामिंग तथा चुनाव कराने में शामिल लाखों कर्मचारियों की भाजपा के साथ साठगांठ थी- यह पूरी तरह से बकवास है। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस को लगता है कि लोग इतनी आसानी से धोखा खाने वाले हैं कि वे किसी भी कूड़े को निगल लेंगे ? कांग्रेस पार्टी में मूर्खता संक्रामक होती जा रही है।
Was the Election Commission & millions of Staffers involved in manufacturing, programming of EVMs & conduct of elections during the UPA Government in collusion with the BJP – absolutely rubbish.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 21, 2019
अन्य न्यूज़