जयशंकर ने कोरोना वायरस की चुनौतियों पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से की चर्चा
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आभासी कूटनीति के तहत आज अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार से व्यापक मुद्दों पर बैठक हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथासुनिश्चित किया कि दोनों देशों की साझेदारी का विकास मजबूती से जारी रहे।’’
नयी दिल्ली। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को व्यापक मुद्दों को लेकर अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमार के साथ चर्चा की। इस दौरान कोरोना वायरस की चुनौतियों एवं खाद्य सामग्री और दवा आपूर्ति सहित मानवीय सहायता पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। जयशंकर ने बताया कि बातचीत में अफगानिस्तान में शांति की कोशिशों को लेकर हुए ताजा घटनाक्रमों तथा वहां के सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आभासी कूटनीति के तहत आज अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार से व्यापक मुद्दों पर बैठक हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथासुनिश्चित किया कि दोनों देशों की साझेदारी का विकास मजबूती से जारी रहे।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस की चुनौती और खाद्य एवं दवा आपूर्ति सहित मानवीय सहायता पर चर्चा की। साथ ही सिख समुदाय की सुरक्षा और सलामती पर जोर दिया।Through video conference, Jaishankar discusses coronavirus with Afghan FM
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/c88KTZBRw4 pic.twitter.com/LjVvTAywOU
Discussed the #coronavirus challenge and humanitarian assistance, including food & medical supplies. Also stressed on the safety and well-being of the Sikh community. Talks covered the latest developments on the Afghanistan peace efforts.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 27, 2020
Connected with FM @UrmasReinsalu of #Estonia. Interesting discussion on use of digital tools in #coronavirus response. Also talked about our cooperation in the UN framework.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 27, 2020
अन्य न्यूज़