जयराम रमेश ने SC में डाली याचिका, कहा- खाद्य सुरक्षा कानून लागू करना है जरूरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2020 9:07AM
जयराम रमेश ने कहा कि खबरों के मुताबिक गरीबों और वंचितों के बड़े वर्ग को बंद के दौरान भोजन नहीं मिल पा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी जनहित याचिका में कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भोजन की भारी कमी है और इस लिहाज से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 और ऐसे अन्य उपायों को लागू करना जरूरी है।
नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से मांग की कि केंद्र तथा राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी के दौरान सभी के लिए खाद्य सुरक्षा का सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे शिवसेना से उम्मीदवार
रमेश ने कहा कि खबरों के मुताबिक गरीबों और वंचितों के बड़े वर्ग को बंद के दौरान भोजन नहीं मिल पा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी जनहित याचिका में कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भोजन की भारी कमी है और इस लिहाज से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 और ऐसे अन्य उपायों को लागू करना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़