जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस कमिश्नर बोले- जांच के लिए बनाई गई 14 टीमें, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 8 लोगों अपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए थे। पुलिस की चौकशी के चलते आम लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा को लेकर आज पुलिस कमिश्नर ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि वर्तमान में वहां शांति व्यवस्था है। मौके पर भारी पुलिस बलों की तैनाती है। अब तक मामले में दोनो पक्षों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच पूरी गहराई से की जा रही है। इसके अलावा जांच के लिए 14 टीमें भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अमन कमेटी के जरिए शांति की पहल की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है। एफएसएल टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 8 लोगों अपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए थे। पुलिस की चौकशी के चलते आम लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने की कोशिश हो रही है। जिसके खिलाफ भी सुबूत मिलेंगे, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी गई थी। शांति के लिए अब तक 30 कमेटियों के साथ बैठक हो चुकी है।23 accused arrested till now. 9 people incl police personnel & one civilian received injuries during the incident. Analysis of CCTV footage & digital media is being done. FSL teams have visited scene of crime today:Delhi Police commissioner Rakesh Asthana on Jahangirpuri violence pic.twitter.com/TfZLBxGwOa
— ANI (@ANI) April 18, 2022
इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा अंतरराष्ट्रीय साजिश, भाजपा सांसद बोले- भारत को कमजोर करना चाहती हैं कुछ विदेशी ताकतें
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें।
अन्य न्यूज़