Gaza में ‘इजरायली बर्बरता’ को समर्थन मिलना शर्म की बात है: Priyanka Gandhi

 Priyanka Gandhi
ANI

इजरायली नागरिकों सहित हर सही सोच वालेव्यक्तियों तथा दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजरायली सरकार के नरसंहार वाले कृत्यों की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गाजा युद्ध का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार बर्बर है तथा इस बर्बरता को दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है जो शर्म की बात है।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नागरिकों, माताओं, पिताओं, चिकित्सकों, नर्सों, सहायताकर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और उन हजारों मासूम बच्चों के लिए बोलना अब पर्याप्त नहीं रह गया है, जो दिन-ब-दिन भयावह रूप से खत्म हो रहे हैं। गाजा में नरसंहार हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि यह इजरायली नागरिकों सहित हर सही सोच वालेव्यक्तियों तथा दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजरायली सरकार के नरसंहार वाले कृत्यों की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके उलट अमेरिकी कांग्रेस में इजरायली प्रधानमंत्री की सदस्यों द्वारा खड़े होकर सराहना किए जाने वाली तस्वीर देखने को मिलती है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘वह (नेतन्याहू) इसे बर्बरता और सभ्यता के बीच संघर्ष कहते हैं। वह बिल्कुल सही है, सिवाय इसके कि वह और उनकी सरकार ही बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है। यह देखना वाकई शर्म की बात है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़