सेवा के प्रति IPS अधिकारियों की प्रतिबद्धता युवाओं को पुलिस में शामिल होने को करेंगी प्रेरित: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन सभी आई्रपीएस अधिकारियों को उनके दीक्षांत परेड पर मेरी शुभकामनाएं। वे राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता को सुनिश्चित करते हुए अत्यधिक समर्पण के साथ इसकी सेवा करेंगे।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 2018 बैच के आईपीएस अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह आश्वस्त हैं कि सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता युवाओं को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करने के बाद शाह की यह टिप्पणी आई है। ये अधिकारी अभी हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में हैं।
इसे भी पढ़ें: IPS अधिकारियों को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- महामारी के दौरान पुलिस का मानवीय पक्ष आया सामने
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘इन सभी आई्रपीएस अधिकारियों को उनके दीक्षांत परेड पर मेरी शुभकामनाएं। वे राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता को सुनिश्चित करते हुए अत्यधिक समर्पण के साथ इसकी सेवा करेंगे। मैं आश्वस्त हूं कि सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे युवाओं को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगी। ’’ गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रेरक संबोधन निश्चित रूप से युवा पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा और उन्हें पुलिस-जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर दिशानिर्देशित करेगा।
My best wishes to all these young IPS officers on their Dikshant Parade.
— Amit Shah (@AmitShah) September 4, 2020
May they serve the nation with utmost dedication while ensuring its security & integrity. I am confident that their commitment towards service will inspire our youngsters to join the Indian Police Service. pic.twitter.com/nZSySmAlm8
अन्य न्यूज़