आत्महत्या करने वाली श्रद्धा ने लिखा था सुसाइड नोट, IPS अधिकारी समेत 3 लोगों के नाम आए सामने
पीएनबी रीजनल ऑफिस में लेडी ऑफिसर सुधा गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत सुसाइड नोट पर 3 बड़े पुलिसकर्मियों के नाम शामिल होने के बाद जांच में जुटे अधिकारी
अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक रीजनल ऑफिस में ऑफिसर रैंक की लेडी अफसर श्रद्धा गुप्ता ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक लेडी अफसर श्रद्धा गुप्ता ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उस सुसाइड नोट में 3 लोगों को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। उन सब में एक नाम उत्तर प्रदेश एसएसएफ हेड लखनऊ आईपीएस आशीष तिवारी का भी है।आईपीएस आशीष तिवारी अयोध्या जिले में एसएसपी भी रह चुके हैं। लखनऊ की रहने वाली पीएनबी बैंक की मृतक लेडी अफसर श्रद्धा गुप्ता 5 वर्षों से अयोध्या में कार्यरत थी । सुसाइड नोट में आईपीएस आशीष तिवारी के साथ पुलिस विभाग अयोध्या में कार्यरत अनिल रावत व युवक विवेक गुप्ता का भी नाम लिखा है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, सपा-बसपा मुक्त बनेगा यूपी
दरसअल मामला कोतवाली नगर के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खवासपुरा का है। जहां पर पीएनबी बैंक में कार्यरत लेडी ऑफिसर श्रद्धा गुप्ता किराए के मकान में रहती थी। कल रात परिजनों ने श्रद्धा को फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। आज सुबह भी जब उसको फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा तो मकान मालिक को परिजनों ने फोन करके श्रद्धा का हाल देखने को कहा। मकान मालिक ने जब ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने ऊपर लगी खिड़की से झांककर देखा तो लेडी ऑफिसर श्रद्धा गुप्ता फांसी पर लटकी हुई थी। उसका पैर जमीन से सटा हुआ था। मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी । उसके बाद परिजन लखनऊ से अयोध्या पहुंचे पुलिस ने परिजनों के सामने दरवाजे के ऊपर की खिड़की को तोड़कर दरवाजा खोला। मृतक के पास से एक पन्ने में अपने माता पिता के नाम सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें विवेक गुप्ता अनिल रावत और आईपीएस आशीष तिवारी को मौत के जिम्मेदार ठहराया है। जिसको लेकर परिजनों ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम रमन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर की टिप्पणी, कहा- सार्वजनिक भवन बनवाने वाले भी राम मंदिर का लगाने लगे चक्कर
वहीं, एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि कमरे का दरवाजा तोड़ कर खोला तो लेडी ऑफिसर की डेड बॉडी दुपट्टे से लटकी मिली।पीएम के लिए शव को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।एसएससी शैलेश पांडे ने कहा सुसाइड नोट मिला है. उसकी जांच कराई जाएगी उसमें कुछ नाम है वह नाम कैसे आए हैं उसकी जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अन्य न्यूज़