International Pheran Day पर कश्मीर में उत्सव जैसा माहौल, लाल चौक पर PM Modi के कटआउट को भी पहनाया गया फेरन
अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस पर स्थानीय लोग तरह तरह के फेरन पहने हुए और कांगड़ी को साथ लिये हुए थे जिससे एक अलग ही छटा उभर कर आ रही थी। स्थानीय लोग पारंपरिक रंगीन फेरन पहने हुए थे। इस दौरान पर्यटक उनके फोटो खींचते और वीडियो बनाते देखे गये।
कश्मीर में 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी की अवधि चिल्लई कलां आज से शुरू हो गई। आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कश्मीरी लोग चिल्लई कलां और फेरन दिवस को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक एकत्रित हुए। अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस पर इस बार लोगों ने लाल चौक पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट को भी फेरन पहनाया।
अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस पर स्थानीय लोग तरह तरह के फेरन पहने हुए और कांगड़ी को साथ लिये हुए थे जिससे एक अलग ही छटा उभर कर आ रही थी। स्थानीय लोग पारंपरिक रंगीन फेरन पहने हुए थे। इस दौरान पर्यटक उनके फोटो खींचते और वीडियो बनाते देखे गये। हम आपको बता दें कि फेरन कंधे से लेकर पांव के नीचे तक का लंबा परिधान होता है जोकि कश्मीर में कड़ाके की ठंड से बचाता है। फेरन कश्मीरी संस्कृति का ऐतिहासिक हिस्सा है और स्थानीय लोगों ने डिजाइन के थोड़े-बहुत बदलाव के अलावा इस परिधान में अब तक कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया है। फेरन की खास बात यह है कि इसे सभी धर्मों के लोग पहनते हैं।
इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, आतंक के पूरी तरह खात्मे के लिए सुरक्षा बलों व पुलिस को दिये खास निर्देश
इस दौरान प्रभासाक्षी से बात करते हुए ऑल इंडिया मोदी फैन्स एसोसिएशन के चेयरमैन जमाल बुडगामी ने कहा कि पिछले साल की तरह आज भी हमने मोदी जी को फेरन पहनाया। हम चाहते हैं कि फेरन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देश के लोग हमारे फेरन को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से फेरन को मशहूर बनाने का अनुरोध करता हूं। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री मोदी को अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस की बधाई दी।
अन्य न्यूज़