किसानों के Delhi Chalo मार्च से पहले सामने आई खुफिया रिपोर्ट, हाई अलर्ट पर पुलिस

Delhi Chalo
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Feb 11 2024 12:16PM

किसानों के दिल्ली कूच से पहले एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें 'दिल्ली चलो' मार्च के बारे में कई खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों पहले से किसान इस मार्च की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि किसानों ने इस मार्च की लगभग 40 बार रिहर्सल भी की है।

पंजाब और हरियाणा के किसान 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के ऐलान के बाद से खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। मार्च से पहले सरकार ने सतर्कता बरतने के लिए कई जरुरी कदम उठाये हैं। सरकार ने हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इसके अलावा एक साथ कई एसएमएस भेजने पर भी रोक लग गयी है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां तैनात की हैं। बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 13 फरवरी को 200 से अधिक किसान यूनियनों के समर्थन से दिल्ली चलो मार्च की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: किसानों के मार्च के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर व्यापक प्रबंध

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले 12 फरवरी को तीन केंद्र मंत्री चंडीगढ़ में किसान संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत करेंगे। इस दूसरे दौर की बातचीत में केंद्र की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल होंगे। किसान संगठनों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर करेंगे। बता दें, इससे पहले 8 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र मंत्री और किसानों के बीच पहले दौर की वार्ता हुई थी।

इसे भी पढ़ें: किसानों का दिल्ली चलो मार्चः हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी

किसानों के दिल्ली कूच से पहले एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें 'दिल्ली चलो' मार्च के बारे में कई खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों पहले से किसान इस मार्च की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि किसानों ने इस मार्च की लगभग 40 बार रिहर्सल भी की है। किसानों ने 10 बार हरियाणा में और 30 बार पंजाब में ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल की है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि किसान पीएम मोदी, अमित शाह, कृषि मंत्री और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के घर के बाहर डेरा डाल सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़