वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार शाम पांडेय ने म्योर रोड स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वह वाराणसी में अपराध शाखा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भारती के मुताबिक, पांडेय को कुछ शारीरिक दिक्कत थी और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। घटना के समय वह घर में अकेले थे और पत्नी एवं बच्चे किसी दूसरे शहर में थे।

भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़