पत्रकार पर हमले को सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के लगे थे आरोप
मुंबई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी आज सुबह जब स्टूडियो से घर जा रहे थे तभी उन पर 2 अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। शिकायत के मुताबिक, हमलावर अर्नब की गाड़ी के आगे आए। कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकार पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हमले की कोशिश की हम भर्त्सना करते हैं किसी भी पत्रकार पर हमला करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है या निदंनीय है। ये लोकतंत्र का परिचायक नहीं है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है।
स्टूडियो से घर जाते वक्त हुआ हमलापत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हमले की कोशिश की हम भर्त्सना करते हैं किसी भी पत्रकार पर हमला करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है या निदंनीय है। ये लोकतंत्र का परिचायक नहीं है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर pic.twitter.com/v9OJ81CWjb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
मुंबई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी आज सुबह जब स्टूडियो से घर जा रहे थे तभी उन पर 2 अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। शिकायत के मुताबिक, हमलावर अर्नब की गाड़ी के आगे आए। कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की। जब वे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने कार पर स्याही फेंक दी। अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन द्वारा आईपीसी की धारा 341 और 504 के तहत FIR दर्ज़ की गई है।
#UPDATE अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के मामले में 2 लोग गिरफ्तार। NM जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन द्वारा IPC की धारा 341 और 504 के तहत FIR दर्ज़ की गई है: DCP ज़ोन 3 #मुंबई https://t.co/5Vgaegw6pv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर एक लाइव में मंगलवार को कथित रूप से सोनिया गांधी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था और कहा था कि वह पालघर की घटना को लेकर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस का कहना है कि टीवी पर जारी इस कार्यक्रम में श्रीमती गांधी के जन्म स्थान को लेकर भी गलत टिप्पणी की गयी।
कांग्रेस ने दर्ज कराया मामला
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग- अलग मामले दर्ज किए।
अन्य न्यूज़