शारजाह से भारत आ रहे इंड‍िगो के प्‍लेन में आई खराबी, कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

inigo
ANI

शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया।

नयी दिल्ली। शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है। इंडिगो ने रविवार की घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 का मार्ग कराची की ओर मोड़ दिया गया। इसने कहा, ‘‘पायलट को तकनीकी खामी का पता चला। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान का मार्ग कराची की ओर परिवर्तित कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: इंडिगो, गोफर्स्ट का कर्मचारियों के साथ विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद: डीजीसीए

यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची में एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है।’’ इंडिगो की प्रतिस्पर्धी एअरलाइन स्पाइसजेट अभी डीजीसीए की जांच के दायरे में है। डीजीसीए ने 19 जून के बाद से तकनीकी खामियों की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था। पाकिस्तान के ‘एआरवाई न्यूज’ ने बताया कि कराची हवाई अड्डे के प्रबंधक ने रविवार को कहा कि इंडिगो के शारजाह से हैदराबाद जा रहे विमान के कैप्टन ने विमान के इंजन में तकनीकी खामी के बारे में हवाई अड्डा अधिकारियों को सूचित किया। प्रबंधक ने कहा, ‘‘उन्होंने विमान की आपात लैंडिंग कराई और यात्रियों को ट्रांजिट लाउंज ले जाया गया, जहां उन्हें सुबह का नाश्ता और खाने-पीने का सामान दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय एअरलाइन का एक और विमान यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए अपराह्न तीन बजे कराची हवाईअड्डे पर उतरेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय एअरलाइन ने यात्रियों को ले जाने के लिए एक और विमान के पहुंचने के संबंध में सूचना दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़