IndiGo की क्रू मेंबर पर फ्लाइट में बच्चे की गोल्ड चेन चुराने का आरोप, FIR दर्ज

IndiGo
ANI
अभिनय आकाश । Apr 5 2025 7:07PM

मुखर्जी के अनुसार, जब बच्ची को उन्हें लौटाया गया, तो उसका सोने का हार गायब था। आरोपी फ्लाइट अटेंडेंट की पहचान अदिति अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

इंडिगो की एक फ्लाइट अटेंडेंट पर 1 अप्रैल को त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु की उड़ान के दौरान एक पांच साल की बच्ची की सोने की चेन चुराने का आरोप लगा है। मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। यह शिकायत प्रियंका मुखर्जी ने दर्ज कराई है, जो अपनी दो छोटी बेटियों के साथ यात्रा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी एक बेटी को - जो बेचैन हो गई थी और रोने लगी थी। एक महिला केबिन क्रू सदस्य को सौंप दिया। मुखर्जी के अनुसार, जब बच्ची को उन्हें लौटाया गया, तो उसका सोने का हार गायब था। आरोपी फ्लाइट अटेंडेंट की पहचान अदिति अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़