भारत में कोरोना के मामले एक करोड़ सात लाख के पार, अबतक 1,53,847 मरीजों ने गंवाई अपनी जान
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में लगातार नौ दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 11,666 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,07,01,193 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,03,73,606 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.94 प्रतिशत हो गई है। उसने बताया कि वायरस से 123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गए। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में लगातार नौ दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें: अंडमान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं, अब तक 62 लोगों की हुूई मौत
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 जनवरी तक 19,43,38,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 7,25,653 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था।
India reports 11,666 new #COVID19 cases, 14,301 discharges and 123 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) January 28, 2021
Total cases: 1,07,01,193
Active cases: 1,73,740
Total discharges: 1,03,73,606
Death toll: 1,53,847
Total vaccinated: 23,55,979 pic.twitter.com/t4MICy4ito
अन्य न्यूज़