अंडमान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं, अब तक 62 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।’’
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी का असर- सबसे ज्यादा महिलाओं ने गंवाई नौकरी, बढ़ी घरेलू हिंसा
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,922 है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अब तक 2,454 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लग चुके हैं। यहां अब 10 मरीजों का उपचार चल रहा है।
#TakeResponsibility#AvoidUnnecessaryTravel#SupportCovidPositives#SupportCoronaWarriors
— Andaman and Nicobar Admn (@Andaman_Admin) January 27, 2021
0 New case, 5 recovered,
Today Death 0
Total 4994
Active 10
Total Death 62
Recovered 4922
TPM ~542518
TPR~2.30%#AndamanFightsCOVID19@MediaRN_ANI @ChetanSanghi
अन्य न्यूज़