भारत ने अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर दिया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरत है, हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान तक निर्बाध पहुंच नहीं होने की वजह से आने वाली समस्याओं का भी संदर्भ दिया।
नयी दिल्ली| अफगान संकट पर क्षेत्रीय संवाद आयोजित करने के एक दिन बाद भारत ने अफगानिस्तान को निर्बाध मानवीय सहायता मुहैया कराने पर जोर दिया है। भारत ने उम्मीद जताई है कि संयुक्त आह्वान का कुछ जमीनी असर होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरत है, हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान तक निर्बाध पहुंच नहीं होने की वजह से आने वाली समस्याओं का भी संदर्भ दिया।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने राज्यपालों से सरकार के लिए ‘मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक’ की तरह काम करने को कहा
अफगान संकट पर आयोजित क्षेत्रीय संवाद में शामिल हुए भारत, रूस, ईरान और मध्य एशिया के पांच देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने बुधवार को अफगानिस्तान को निर्बाध, प्रत्यक्ष और भरोसेमंद तरीके से मानवीय सहायता मुहैया कराने क आह्वान किया था।
बागची से जब संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या भारत, अफगानिस्तान के लिए मदद भेज रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम संभावनाओं को देख रहे हैं, लेकिन निर्बाध पहुंच नहीं होने से समस्याएं भी हैं।’’ गौरतलब है कि अफगानिस्तान को मदद पहुंचाने के लिए पाकिस्तान रास्ता नहीं दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: जल्दबाजी नहीं करना चाहता: मांडविया ने बच्चों के कोविड-रोधी टीकाकरण पर कहा
अन्य न्यूज़