जम्मू-कश्मीर पर इमरान खान के अनर्गल बयानों पर भारत का पलटवार

Imran Khan

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने भारत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अनर्गल बयान सुने हैं। जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बोलने का पाकिस्तान को कोई अधिकार प्राप्त नहीं है।

भारत ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अधिवास नियमों पर टिप्पणी करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। भारत ने कहा कि उसके आंतरिक मामलों में बार-बार दखल देने से पाकिस्तान के अविचारणीय दावे स्वीकार्य नहीं हो जाते। खान ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए नये अधिवास नियमों की आलोचना करते हुए भारत पर केंद्रशासित राज्स की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने किया आगाह, अमेरिका को अगले दो हफ्ते और मुश्किल हालात का सामना करना पड़ सकता है

कश्मीर पर पाक प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुये विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने भारत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अनर्गल बयान सुने हैं। जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बोलने का पाकिस्तान को कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। भारत के आंतरिक मामलों में बार-बार दखल देने से उसके (पाकिस्तान के) अविचारणीय दावे स्वीकार्य नहीं हो जाते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि पाकिस्तान वास्तव में जम्मू-कश्मीर के कल्याण में योगदान देना चाहता है तो वह आतंकवाद बंद करे।''

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़