अफगानिस्तान में गेहूं भेजने के लिए भारत ने UNWFP के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 1 2022 3:49PM
भारत ने अफगानिस्तान में गेहूं भेजने के लिए यूएनडब्ल्यूएफपी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार और यूएनडब्ल्यूएफपी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए दान के तौर पर 10,000 मीट्रिकटन गेहूं की अगली खेप भेजने को लेकर दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नयी दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप के वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह बताया। भारत, पाकिस्तानी सड़क मार्गों के जरिये अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं पहले ही भेज चुका है।
इसे भी पढ़ें: विदेश सेवा से लेकर उपराष्ट्रपति तक, जानें कैसा रहा है हामिद अंसारी का अब तक का सफर
वैश्विक संस्था के साथ हस्ताक्षर किये गये एक अस्थायी समझौते के प्रावधान के तहत ऐसा किया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार और यूएनडब्ल्यूएफपी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए दान के तौर पर 10,000 मीट्रिकटन गेहूं की अगली खेप भेजने को लेकर दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़