Coronavirus in India| कोरोना वायरस की दस्तक! बढ़ने लगे केस, 24 घंटे में 2000 से भी ज्यादा मामले आये सामने, 7 लोगों की मौत

India reports
ANI
रेनू तिवारी । Mar 29 2023 11:26AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत के कोरोनोवायरस मामलों ने पिछले साल अक्टूबर से 152 दिनों के बाद फिर से 2000 अंक का आकड़ा पार कर लिया है। देश में पिछले 24 घंटों में 2,151 नए मामले दर्ज किए गए, जो सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या को 11,903 तक ले गए।

साल 2021 में यही समय था जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत की हेल्थ व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतनी भयानक थी कि शमशान लाशों से पट गये थे। अंतिम संस्कार के लिए जगह और लकड़ियां कम पड़ गयी थी लोगों नेअपनों के शवों को नदियों में बहाया था। ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड के लिए लोग भटक रहे थे। मरीजों ने सड़को पर दम तोड़े थे। वो दौर भारत के लोग कभी नहीं भूल सकते। अब एक बार फिर से कोरोना के केसों में वृद्धि देखी जा रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Covid- Alert: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत के कोरोनोवायरस मामलों ने पिछले साल अक्टूबर से 152 दिनों के बाद फिर से 2000 अंक का आकड़ा पार कर लिया है। देश में पिछले 24 घंटों में 2,151 नए मामले दर्ज किए गए, जो सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या को 11,903 तक ले गए। देश में पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2,208 मामले दर्ज किए गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Covid Alert: देश में पिछले 149 दिन में सबसे अधिक कोविड के 1890 मामले सामने आये

 

दैनिक सकारात्मकता दर 1.51 प्रतिशत है। COVID-19 की मृत्यु सात नवीनतम मृत्यु के साथ बढ़कर 5,30,848 हो गई है - तीन महाराष्ट्र द्वारा, एक कर्नाटक द्वारा और तीन केरल द्वारा समेटे गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार दैनिक सकारात्मकता 1.51 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.53 प्रतिशत आंकी गई।

कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.78 प्रतिशत दर्ज की गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़