सीआईसीए शिखर सम्मेलन में बोला भारत, पाक वैश्विक आतंकवाद का केंद्र, कश्मीर पर टिप्पणी का कोई अधिकार नहीं

CICA summit
ANI
अभिनय आकाश । Oct 13 2022 3:45PM

भारत ने कहा कि पाकिस्तान को पीओजेके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए। पीओजेके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचना चाहिए और अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करना चाहिए।

एशिया में बातचीत और विश्वास निर्माण उपायों पर आयोजित सम्मेलन सीआईसीए में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। भारत की तरफ से हरिवंश ने कहा कि पाकिस्तान को भारत-विरोधी आतंकवाद को तुरंत बंद करना चाहिए और आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को बंद करना चाहिए। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को पीओजेके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए। पीओजेके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचना चाहिए और अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

हरिवंश ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस मंच का दुरुपयोग झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार का प्रचार करने और आज की चर्चाओं से ध्यान हटाने के लिए किया है। वहीं कजाकिस्तान में सीआईसीए शिखर सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाक वैश्विक आतंकवाद का केंद्र। पाक को आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को बंद कर देना चाहिए। हम पाकिस्तान सहित अपने पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़