रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाएंगे भारत और जापान, शिंजो आबे से मिले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री पांच दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे तोक्यो से सियोल रवाना होंगे। रक्षा मंत्री स्तर की वार्षिक वार्ता में सिंह और इवाया ने भारत-जापान रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की।
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया के साथ तोक्यो में “उपयोगी” बातचीत की और इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प जताया। अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की और उन्हें जापान के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के भारत के संकल्प के बारे में बताया।
The meeting with the Prime Minister of Japan Mr @AbeShinzo was excellent. India attaches the highest priority to our bilateral relationship with Japan.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 2, 2019
I conveyed to him the Government of India’s commitment to further enhance the defence engagements between both the countries. pic.twitter.com/thMqEkvbTG
रक्षा मंत्री पांच दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे तोक्यो से सियोल रवाना होंगे। रक्षा मंत्री स्तर की वार्षिक वार्ता में सिंह और इवाया ने भारत-जापान रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर परिषद की बैठक के लिये अगले सप्ताह असम जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह
उन्होंने ट्वीट किया, “जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ तोक्यो में बेहद उपयोगी मंत्रीस्तरीय वार्ता हुई। हमने भारत-जापान रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की।” उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष रक्षा संबंधों को और मजबूती देने के लिये साथ काम करते रहेंगे। सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है।
अन्य न्यूज़