सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर देने पर जल्द फैसला करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : झारखंड के वित्त मंत्री

LPG
प्रतिरूप फोटो
ANI

पार्टी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है। किशोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “450 रुपये में एलजीपी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर ‘इंडिया’ गठबंधन को फैसला करना है।

झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) राज्य के उपभोक्ताओं को 450 रुपये की दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर जल्द फैसला करेगा।

मौजूदा समय में झारखंड के प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर 860 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कांग्रेस ने हाल में झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन के फिर सत्ता में लौटने पर सभी नागरिकों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था।

पार्टी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है। किशोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “450 रुपये में एलजीपी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर ‘इंडिया’ गठबंधन को फैसला करना है। यह वादा एक राजनीतिक दल-कांग्रेस ने किया था, जिसका मैं भी सदस्य हूं। लेकिन अंतिम फैसला सिर्फ गठबंधन ही कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़