Jammu - Kashmir में बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत BJP को सत्ता से बेदखल करने का संकेत - Congress

Jammu and Kashmir
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 25 2024 7:06PM

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता गुरमीत सिंह ने दावा किया कि 'इंडिया गठबंधन' राज्य में मजबूत स्थिति में है और नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के उम्मीदवार निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज करेंगे। महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ सरकार बनाकर प्रदेश को लूटने का काम किया है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता गुरमीत सिंह से बात की।

उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया गठबंधन' राज्य में मजबूत स्थिति में है और नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के उम्मीदवार निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज करेंगे। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ सरकार बनाकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट देते समय महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे तमाम विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर ही मतदान करें। राज्य में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर गुरमीत सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दखल करने के लिए लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़