अन्न उत्सव का शुभारंभ करते हुए सीएम बोले एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना पूरा हो रहा है
प्रदेश में 37 लाख ऐसे लोगों को यह अधिकार दिया जा रहा है जिनके पास पात्रता पर्ची न होने से उन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि आज राजधानी, जिला, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे कार्यक्रम से सभी नवीन हितग्राहियों को इस महीने से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ/ चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडाइज्ड नमक एक रूपये प्रति किलो की दर से देने की शुरूआत की जा रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अन्न उत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन बहुत खुशी का दिन है, एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना पूरा हो रहा है। आज मेरे उन भाई-बहनों को राशन मिलना शुरू होगा जो पात्र तो थे लेकिन राशनकार्ड न होने से उन्हें राशन नहीं मिलता था। आज से ऐसे 37 लाख लोगों को राशन मिलना शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी सुविधाओं के साथ लिखाई, पढ़ाई और दवाई के समुचित प्रबंध के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के गरीब तबके की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना को समाहित कर जरूरतमंद वर्ग को प्रतिमाह खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गयी है। अन्न उत्सव के शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुरैना की श्रीमती जिल्लो खान, उज्जैन के लक्ष्मण मण्डलौइ, इंदौर के राधेश्याम तथा छतरपुर जिले की कस्तूरी बाई से चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की मांग कोरोना से हुई मौतों की डेथ ऑडिट करवाये शिवराज सरकार
अन्न उत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन के पैकेट का वितरण आज किया जा रहा है। अन्न हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रदेश में 37 लाख ऐसे लोगों को यह अधिकार दिया जा रहा है जिनके पास पात्रता पर्ची न होने से उन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि आज राजधानी, जिला, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे कार्यक्रम से सभी नवीन हितग्राहियों को इस महीने से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ/ चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडाइज्ड नमक एक रूपये प्रति किलो की दर से देने की शुरूआत की जा रही है। इसके अलावा नये पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में आगामी नवम्बर महीने तक प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ / चावल और एक किलो दाल नि:शुल्क दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समन्वय भवन भोपाल में राज्यस्तरीय अन्न उत्सव का शुभारंभ के अवसर पर 6 महिला हितग्राहियों सुश्री बबीता, सीमा, शोभा, सुनीता, वंदना और बादामी देवी को राशन पैकेट और पात्रता पर्ची प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने की।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कैबिनेट का निर्णय भोपाल और इंदौर में बनेगा मेट्रोपोलिटन एरिया
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक अन्न उत्सव प्रदेश के 52 जिलों के 22 हजार 549 ग्रामीण और 3 हजार 368 शहरी इस प्रकार कुल 25 हजार 997 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रदेश में 25 हजार 176 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। प्रदेश में प्रतिमाह 29 लाख 70 हजार क्विंटल अनाज, 1 लाख 16 हजार क्विंटल नमक, 16 हजार 400 क्विंटल शक्कर और 18 हजार 352 किलो लीटर केरोसिन उचित मूल्य दुकानों पर पहुँचाया जाता है। कोविड के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अप्रैल माह से 27 लाख क्विंटल अनाज तथा एक लाख 17 हजार क्विंटल दाल प्रतिमाह राशन दुकानों तक पहुँचाई गयी। यह क्रम नवम्बर माह तक जारी रहेगा। कोविड के समय में देश के विभिन्न भागों से मध्य प्रदेश आएं एक लाख 9 हजार परिवारों को भी अनाज उपलब्ध कराया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणियों के हितग्राहियों को पात्रता है।
मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य है परमात्मा की प्राप्ति। परमात्मा पूजा करने से मिलेंगे, यह तो नहीं पता; लेकिन गरीब की सेवा कर ली, तो परमात्मा निश्चित रूप से प्रसन्न हो जायेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2020
आज 'अन्न उत्सव' का शुभारंभ कर हितग्राही भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी।https://t.co/DUQR9JcVIg pic.twitter.com/vAqUvXddYe
अन्य न्यूज़